चुनावी तैयारियों को लेकर लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने ली ब्लॉक की बैठक

Mar 31, 2024 - 20:57
Mar 31, 2024 - 21:28
 0
चुनावी तैयारियों को लेकर लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने ली ब्लॉक की बैठक

2 अप्रेल को चुनावी आवेदन जमा करवाने के लिए पाली आने का दिया निमंत्रण ,ब्लॉक के कार्यकत्र्ताओं ने बेनीवाल का किया बहुमान

सुमेरपुर(बरकत खा)  लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रविवार को सांडेराव स्थित एक निजी होटल में सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नेहपालसिंह जोधा की अध्यक्षता में लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल एवं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने ब्लॉक ली। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने कांग्रेस से 2 अप्रेल को पाली निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन जमा करवाने के लिए पाली आने का न्यौता दिया है। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने कहा कि मुझे सुमेरपुर के निवासियों ने जो चुंदड़ी ओढ़ाकर बहन बनाई है। अब भाइ‌यों का दायित्व है कि वे प्रत्येक गांव गांव तक प्रसार में नहीं पहुंचने पर स्वयं कंधा लगाकर वोट दिलवाए। बैठक में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सुमेरपुर क्षेत्र में खूब कार्य करवाए है।

इन कार्यों को आमजन तक अवगत करवाना होगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य एवं विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस में कूछ कार्यकत्र्ता भाजपा का मुखौटा पहन रखा है। ऐसे में वे अपनी गतिविधियों से बाज आए। बैठक में प्रदेश महासचिव भूराराम सीरवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही राम मंदिर को खुलवाया है। लेकिन, भाजपा इस मंदिर को काफी भुनाने में तुला हुआ है। बैठक में एसबीसी के प्रदेशाध्यक्ष पेमाराम देवासी, कांग्रेसी नेता भंवरसिंह चौधरी, पूर्व अध्यक्ष ललकारसिंह, सुमेरपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुमेरसिंह, पूर्व अध्यक्ष करणसिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक के दौरान कार्यकत्र्ताओं ने लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल का साफा एवं माला से स्वागत किया। इस मौके पर तखतगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष फुटरमल सुधार, सुमेरपुर उप प्रधान गजेन्द्रसिंह, पूर्व उपाध्यक्ष खीमाराम खारवाल, हिम्मतसिंह चांचैड़ी, सेवादल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल माली, नेता प्रतिपक्ष चतराराम मेघवाल, पूर्व पार्षद सुभाष मेवाड़ा, बलाना सरपंच शंभूराम मीणा, नेतरा सरपंच छगनलाल मेघवाल, महेश परिहार, इंटेक ब्लॉक अध्यक्ष मूलांसिंह, युकां ब्लॉक अध्यक्ष तलति परिहार, पंचायत समिति सदस्य फूलाराम देवासी, पार्षद सूरज वाल्मीकि, सहवृत सदस्य अमृत दादलावत, शैतान मेघवाल आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................