काेसेलाव में पेंटराें ने विश्वकर्मा याेजना में जुड़वाने की मांग रखी, पूर्व प्रधान ने दिया आश्वाशन

Sep 19, 2023 - 19:56
 0
काेसेलाव में पेंटराें ने विश्वकर्मा याेजना में जुड़वाने की मांग रखी, पूर्व प्रधान ने दिया आश्वाशन

सुमेरपुर ,पाली (बरकत खां)

सुमेरपुर - उपखंड के काेसेलाव गांव स्थित श्री हिंगोटिया हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार काे श्री चामुण्डा पेंटर  संघ कोसेलाव की बैैठक मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयाेजित हुई। जिसमें पेंटराें की समस्याओ पर मंथन किया गया। बैठक में अतिथि के रूप में पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतियां, पूर्व संरपच संघ अध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, कोसेलाव पूर्व सरपंच नारायणसिंह राठौड़ के सानिध्य में आयोजित हुई।
अध्यक्ष हिम्मतराम हिरागर ने बताया कि नरेन्द्र माेदी सरकार ने विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी। जिसमें देश के छोटे कामगारों को लोन से लेकर स्किल डेवलप करने में मदद मिलेगी। विश्वकर्मा योजना में बुनकर, सुनार, लोहार, कपड़े धोने का काम करने वाले, नाई आदि को सशक्त बनाने जाेड़ा गया है जबकि पेंटराें व चित्रकाराें काे नहीं जाेड़ा गया है। उन्हाेंने बताया कि हम भी भारतीय संस्कृति के उन कलाकारों में से है, जो हमारे देश की संस्कृति को सुन्दर बनाने का कार्य करते है। आज मात्र कला संस्कृति जिन्दा है तो उसमें पेन्टरों का प्रमुख योगदान रहा है एवं भविष्य में भी रहेगा। जबकि हस्तकला को संरक्षित रखने वाला समाज आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है। पेन्टरों के साथ जो अनदेखी की गई है। हमे भी सशक्त बनने के लिए लाेन की जरूरत है। उन्होंने पेन्टरों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की इस श्रेणी में जुड़वाने की मांग की है। जिस पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि अापकी जायज मांग है। याेजना में जुड़वाने के लिए आपकी बात जयपुर में मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर याेजनाओ से लाभांवित करवाया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियाें का बहुमान संघ पदाधिकारियाें ने माला व साफा पहनाकर किया। इस माैके पर संघ मंत्री कल्याणदास गोयल, काेषाध्यक्ष कपूरचंद, बगदाराम, माेहनलाल, प्रकाश कुमार, अशाेक कुमार आदि माैजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................