टैलेंट सर्च एंड स्कॉलरशिप एग्जाम हुई आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )
श्रीराम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ संस्था द्वारा (SRAVP) टैलेंट सर्च एंड स्कॉलरशिप एग्जाम आयोजित किया गया।
संस्था निदेशक अजीत सिंह सैनी ने बताया यह परीक्षा 10 केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसका मुख्य सेंटर श्रीराम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ रहा इस परीक्षा में लगभग 869 बच्चो ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लगभग 200 बच्चो का रजिस्ट्रेशन तत्काल किया गया। इस आयोजित परीक्षा में 1069 बच्चो ने परीक्षा दी। परीक्षा मे सभी स्कूलों के विधार्थियो ने भाग लिया ।
सीईओ मनोज कुमार सैनी ने बताया विद्यालय ने प्रतिभावान छात्रों के 2.5 लाख की स्कॉलरशिप रखी है । इस परीक्षा का परिणाम छात्रों द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर और मुख्य केंद्र श्रीराम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ पर 5 जून 2024 को घोषित किया जाएगा । परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अभिभावकों से वार्ता करने पर संस्था द्वारा किए जा रहे` इस प्रयास की सराहना की गई।
- कमलेश जैन