हनुमान जयंती पर निकली भव्य झांकियां, एवं कलश यात्रा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) उपखंड क्षेत्र में हनुमान जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कस्बे में सनातनी बन्धुओं ओर से प्रातः श्री हनुमान जी महाराज की विशाल एवम भव्य आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। कपूरी कुइया वाले श्री हनुमान मंदिर से आरम्भ होकर भगत सिंह सर्किल,पुरानी सब्जीमंडी,मुख्य बाजार तथा वापस बस स्टैण्ड(भगत सिंह सर्किल) होती हुई बिजली घर पर स्थित श्री शनि महाराज मंदिर पहुँची । वहीं कस्बे में बोडा वाले सैनी मोहल्ले के पास पाड़ के नीचे स्थित हनुमान मंदिर से सैनी समाज की ओर से विशाल कलश एवं शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही बोडा वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के समय व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों का आवागमन बंद रहा। कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा, शिवसेना सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर शोभा यात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा में शामिल अधिकांश युवा व महिलाएं भीड़ एवं झांकियां के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रही।
क्षेत्र के हरसाना ग्रामीण क्षेत्रों से भी धार्मिक अनुष्ठान के साथ नगर पालिका क्षेत्र मौजपुर में मंगलवार को दोपहर में हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । मोहित जैन बताया की जैन समाज द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा मुख्य बाजार से मनमोहक झांकियां के साथ निकाली गई । इस मौके पर पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल जैन संजीव कटारा कुलदीप जयवाल रजत जैन विश्वास शर्मा कपिल दीक्षित पवन जोगी चानू देव आदि लोग मौजूद रहे।