नरेगाकर्मियों ने तहसील परिसर में किया हंगामा, मैट पर अपने लोगो को काम देने का लगाया आरोप
नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा नगरपालिका में सोमवार को नरेगा में काम नहीं मिलने पर महिलाओं ने तहसील पहुँचकर हंगामा किया। कानूनगो महेंद्र यादव से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई। नरेगाकर्मी महिला सुनीता निवासी नौगावा ने बताया की नरेगा मैट ने अपने ग्रुप की महिलाओं को काम करवाने के लिए उनका नाम मिस्ट्रोल में डलवा दिया। जबकि हमारा नाम नहीं डलवाया।जिन महिलाओं को काम दिलवाया गया है उनके होटल भी चल रही है और 10 बीघा जमीने है।
- फर्जी हाजरी का लगाया आरोप
नरेगाकर्मियों ने बताया की मैट ने दो हाजरी रजिस्टर बना रखे है। एक रजिस्टर में उनके सामने हाजिरी भरी जाती है। जबकि दूसरे रजिस्टर में. फर्जी हाजिरी भरकर भेजी जाती है। एक नरेगाकर्मी ने बताया की यदि मिस्ट्रोल में किसी व्यक्ति का नाम आता है तो उसके स्थान पर उनकी महिला काम के लिए जाती है। जबकी हमारे आदमी का नाम आने पर हमें काम करने नहीं दिया जाता।