करीब 6 साल से फरार चल रहे डकैती के अभियुक्त को किया गिरफतार
वैर भरतपुर .,.महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना एवं वृत्ताधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा वृत भुसावर के निर्देशन में थाना अधिकारी जनक सिंह उ॰नि॰ द्वारा अभियोग संख्या 171/ 2018 धारा 395 आईपीसी में फरार चल रहे डकैती के अभियुक्त केशव पुत्र माधोसिंह जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी सहायपुर पुलिस थाना बसई डांग हाल सोने का गुर्जा जिला धौलपुर को जरिये प्रोडक्शन वारंट जेल से गिरफ्तार किया गया।
घटना :- थाना क्षेत्र के भडाना क्रेशर भौडागांव में दिनांक 6 .7 .2018 की रात्रि को पांच हथियार बंन्द बदमाशों द्वारा क्रेशर पर सो रहे मजदूरों को बंन्दूक की नोक पर डरा धमका कर 7 मोबाइल व कुछ नगदी रुपए लूट ले गए थे। जिस पर प्रकरण संख्या 171 /2018 धारा 395 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया ।दौरान अनुसंधान मुलजिमान मुखिया रामलखन, श्रीनिवास, बच्चन, बंन्टी, धीरा उर्फ धीरज उर्फ धीरसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज दिनांक 6.5. 2024 को केशव पुत्र माधोसिंह जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी सहायपुर पुलिस थाना बसई डांग हाल सोने का गुर्जा जिला धौलपुर के संबंध में सूचना मिलने पर जरिये प्रोडक्शन वारंट जेल भरतपुर से गिरफ्तार किया जाकर तफ्तीश जारी है।