महुवा मंडावर में खुले में घूम रहे गोवंश के लिए गौशाला खोलने के लिए भूमि आवंटन करने की जिला कलेक्टर से नगर पालिका ने की मांग

महुवा ,दौसा(अवधेश अवस्थी)
महुवा व मंडावर नगर पालिका क्षेत्र में खुले में घूम रहे गोवंश को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने दौसा जिला कलेक्टर दोसा को पत्र भेजकर महुवा व मंडावर नगर पालिका क्षेत्र में गौशाला के लिए जमीन आवंटन करने की मांग की है
अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने बताया किमहुवा व मंडावर नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की स्थाई गौशाला नहीं होने के चलते गोवंश खुले में घूम रहा है जिसके चलते जहां क्षेत्र के किसान परेशान है वही गोवंश के खुले घूमने के चलते अनेक लोग लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं इसलिए आमजन की सुरक्षा के साथ जनहित में गौ भक्त गो प्रेमियों की मांग पर नगर पालिका क्षेत्र महुवा व मंडावर में नगर पालिका की स्थाई गौशाला खोलने हेतु जमीन आवंटन को लेकर दौसा जिला कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर जमीन आवंटन की मांग की है






