अलवर कलेक्टर के निर्देशन मे शनिवार को रैणी उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार ने ग्रामीण क्षेत्र मे मौके पर जाकर देखे हालात
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर कलेक्टर के निर्देशन मे रैणी उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे जाकर रैणी उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर आमजन से जनसम्पर्क कर हकीकत वस्तु स्थिति को जाना और जरूरतमंद गांवो मे रैणी क्षेत्र मे आवंटित पानी के टैन्करो मे से अपने स्तर से टैन्कर लगवाने के लिए प्रभावी निर्देश दिए ।
रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने मिडिया को बताया कि अलवर कलेक्टर सहाब ने आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए हमे ग्रामीण क्षेत्र मे जाकर आमजन से जनसम्पर्क कर हकीकत वस्तु स्थिति से अवगत होकर पेयजल सम्बन्धित समस्याओ का निराकरण किया जावे।
तहसीलदार मेहरा ने बताया कि कई जगह पर व्यवस्था ठीक ठाक पाई गई तो अनेक जगह पर अव्यवस्था पाई गई तो तुरंत ही ऐसी जगह पर पेयजल सम्बन्धित संकट से निजात पाने के टैन्कर व्यवस्था कराने के प्रभावी आदेश दिए गए।
मिडिया के माध्यम से भी आमजन से निवेदन किया है कि कही पर भी किसी भी गांव मे पेयजल की विशेष परेशानी है तो स्थानीय ग्रामीण हमे अवगत करा सकते है। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा दी गई है।