स्कॉर्पियो से 1.600 किलो अफीम दूध बरामद:दो तस्कर किए गए गिरफ्तार; देसूरी नाल पर नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई

May 19, 2024 - 23:58
 0
स्कॉर्पियो से 1.600 किलो अफीम दूध बरामद:दो तस्कर किए गए गिरफ्तार; देसूरी नाल पर नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) देसूरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ आज एक हफ्ते में लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध मादक पदार्थ अफीम का 1.600 किलोग्राम दूध बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने हरिओम आश्रम देसूरी नाल पर नाकाबंदी के दौरान चारभुजा की तरफ़ से आये एक स्कोर्पियो को पुलिस टीम ने चेक किया तो वाहन में गुप्त रूप से छिपाकर ले जा रहे थे।

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफ़ीम का दूध एक किलो छह सौ ग्राम को बरामद कर स्कॉर्पियो को ज़ब्त किया। वह रामेश्वरलाल पुत्र नारायण लाल निवासी अमरपुरा थाना खेरोदा ज़िला उदयपुर व विक्रम पुत्र प्रेमशंकर निवासी भाटरडा खुर्द थाना खेरोदा ज़िला उदयपुर व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया।

एक सप्ताह में ये तीसरी बड़ी कार्रवाई

देसूरी पुलिस अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर 12 अप्रैल की रात को एक निजी बस में से 21.900 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था। गुरुवार को रोडवेज बस से 20 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया था।

थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित, हेड कांस्टेबल मेघाराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, रूघाराम, चालक श्रवण कुमार,कुंजबिहारी शामिल रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................