वराडा - संस्था प्रधान भँवरलाल पुरोहित की कार्यकुशलता के चलते छात्रों ने लहराया परचम,सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
सिरोही (रमेश सुथार)
वराडा के राउमावि के छात्रों ने संस्था प्रधान भँवरलाल पुरोहित की कार्यकुशलता व वार्षिक योजना के चलते जिले की लगातार गत छः वर्षो से फाइव स्टार रेंटिंग प्राप्त एक मात्र विद्यालय का सत्र 23-24 का बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण दृष्टि से शत प्रतिशत रहा,विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि परीक्षा में पंजीकृत कुल 24 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये इसमें 2 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक ,2 विद्यार्थियों ने 86 प्रतिशत से अधिक अंक ,7 विद्यार्थियों ने 81 प्रतिशत से अधिक अंक,8 विद्यार्थियों ने 76 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 5 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से प्राप्त किये,छात्र वर्ग में मनोज कुमार माली ने 91.60 प्रतिशत व छात्रा वर्ग में डिम्पल कुमारी पुरोहित ने 90..60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया शर्मा ने आगे बताया कि संस्थाप्रधान के नेतृत्व में प्राध्यापक मोहनलाल सुथार,गोवाराम मेघवाल,मोहम्मद रफीक,रमेश कुमार व लक्ष्मण कुमार ने वर्ष पर्यन्त योजना बनाकर छात्रों को तैयारी करवाई जिसमे मासिक टेस्ट,त्रैमासिक टेस्ट,कमजोर छात्रों का उपचारात्मक शिक्षण,परीक्षाओं के अन्तराल के दिनों में नियमित रूप से विषयाध्यापकों द्वारा ली गई अतिरिक्त कक्षाओं एवं अभिभावकों से नियमित बैठक कर छात्रों की व्यक्तिगत निगरानी मुख्य रहे,विद्यालय प्रशासन द्वारा गत एक दशक से भी अधिक वर्षों से लगातार गुणवत्तापूर्ण एवं शत प्रतिशत परिणाम देने को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों में उत्साह की लहर है,विद्यालय प्रशासन द्वारा आज इन सभी विद्यार्थियों का माला पहनाकर कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।