रीको ग्रोथ फेस -2 में श्रमिक युवक कि हत्या के बाद भडका आक्रोश

- श्रमिको ने हत्यारो के गिरफतारी के साथ मृत्क श्रमिक युवक को 11 लाख रूपए के मुआवजे की मांग करी - फेस-2 कारखाना संचालको ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

May 21, 2024 - 17:27
 0
रीको ग्रोथ फेस -2 में श्रमिक युवक कि हत्या के बाद भडका आक्रोश

सिरोही (रमेश सुथार) 

आबूरोड शहर के मावल रीको ग्रोथ सेन्टर फेस- 2 मे गत रात्री को एक श्रमिक युवक कि हत्या के बाद उपजे विवाद मे श्रमिक संगठनो ने कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने साथी मृत्क श्रमिक युवको को 11 लाख रूपए मुआवजे के साथ हत्यारो कि गिरफतारी को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक, तहसीलदार आबूरोड सहित जिले के आला अधिकारी व रीको के आरएम भी मोैके पर पहुंचे ओर ईकाई प्रबंधन से बात कर श्रमिको को समझाईस की। वही पुलिस की मोजूदगी मे मृत्क युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनो के साथ पेतृक निवास भेजा गया।

  जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब 7 बजे मावल ग्रोथ छापरा जिला निवासी धनंजय यादव अपने दोस्त के साथ पैदल अपने घर पर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार 4-5 बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की। धनंजय यादव पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश युवक के जेब से नकदी और मोबाइल फ ोन लूटकर फ रार हो गए। उसे तत्काल आकरा भट्टा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में धनंजय के साथ जा रहे दूसरे व्यक्ति ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। घटना के बाद श्रमिकों में रोष व्याप्त हो गया। सोमवार की सवेरे में रीको औद्योगिक क्षेत्र कारखाने में काम करने वाले श्रमिक एकत्रित हुए वह उन्होंने घटना पर रोष  व्यक्त किया

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की उच्च अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी एवं रीको के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाईस का प्रयास किया, श्रमिको को कहना था कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा पूरी तरह गई है कुछ दिन पूर्व एक श्रमिक पर जानलेवा हमला हुआ पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से रविवार की शाम एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा श्रमिकों कहना था कि इस क्षेत्र में सामाजिक तत्व आए दिन श्रमिको व राहगीरो साथ लूटपाट व मारपीट कर घ्टनाए होती है। लेकिन पुलिस एवं प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता पूरे औद्योगिक क्षेत्र में झाडय़िां होगी हुई है रात में लाइट नहीं जलती रही को ईश्वर ध्यान नहीं दे रहा वहीं पुलिस प्रशासन भी यहां पर गस्त नहीं करने से ईकाई संचालको ने अपना विरोध प्रकट किया। वही रीको आरएम ने जल्द ही रीको ग्रोथ सेन्टर से कटीली झाडियो को हटवाने के साथ सीसीटीवी केमरे लगाने व रोड लाईटो को ठीक करवाने का आस्वाशन दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................