भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा समिति की बैठक का रघुनंदन मैरिज होम मे किया गया आयोजन
भरतपुर ......भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा समिति की बैठक रघुनंदन मैरिज होम में सम्पन्न हुई।जिसमें समिति के महिला एवं पुरुष सदस्य शामिल हुए ।
बैठक में शोभा यात्रा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में आम चर्चा हुई। शोभायात्रा के लिये जनमानस द्वारा खुले दिल से किए जा रहे सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया। समिति द्वारा महिलाओ की सहभागिता सुनिश्चित व और बढ़ाने के उदेश्य से कोर कमेटी द्वारा महिलाओ की एक बैठक दिनांक 25 मई को सांय 4 बजे रघुनंदन मैरिज होम में रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर कोर कमेटी सदस्यों द्वारा भरतपुर की सभी मातृ शक्ति बहनों व बेटियों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में आने की अपील करते हुए कहा कि समाज हित में अपनी संस्कृति और संस्कारो को बचाए रखने की जितनी जिम्मेदारी पुरुषों की है ।उससे कहीं ज्यादा आज के समय में महिलाओं की भी बनती है। महिलाए बखूबी अपनी इस ज़िम्मेदारी को निभा भी रही हैं। क्यूंकि आने वाली नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में मातृ शक्ति का बहुत बडा हाथ होता है। एवं संस्कार तभी दिए जा सकते हैं जब संस्कृति बची रहे। इसलिए धर्मानुसार अपने भगवानों, अपने देवी देवताओं महुपुरुषो को याद रखना उनके आचरण का अनुसरण व सम्मान करना ही संस्कृति और संस्कार है। अतः सभी धार्मिक कार्यों में महिला एवं पुरुषों की समान सहभागिता रहनी चाहिए ।समिति द्वारा सभी महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में पंहुचकर अपनी सहभागिता निभाने की पुरजोर अपील की गई।