विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर किया गया आयोजित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व सुश्री आशा चौधरी अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति ए डी जे मकराना के निर्देशानुसार राजकीय चिकित्सालय के सामने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने आमजन जनता को जागरूक करते हुए कहा कि आज विश्वभर में तम्बाकू का सेवन आम हो गया है, बड़े तो बड़े छोटे व युवा वर्ग भी इसके सेवन में शामिल है, जो बहुत ही खतरनाक, जानलेवा है। हनीफी ने बताया की विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता हैं। लिवर की बीमारी, फेफड़े, मुंह, जबड़ा, सांस, दंत्र, मूत्राशय, गुर्दे, अग्नाशय, गर्भाशय और कैंसर जैसे रोगों का एक कारण तम्बाकू भी है। तम्बाकू कितना ख़तरनाक है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तम्बाकू छोड़ने के बीस मिनट के भीतर रक्तचाप और हृदय गति सामान्य हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन पाया जाता है जो कि शरीर में विटामिन सी की मात्रा को खत्म कर देता है, इस कारण भी बार बार तम्बाकू की लत का एहसास होता है। अगर युवा अपने खानपान में संतरा, अमरुद, स्ट्रोबेरी, आलू बुखारा, कीवी और नींबू पानी जैसे फलों और पेय पदार्थों का नियमित इस्तेमाल करें तो तम्बाकू की लत से काफी हद तक बच सकते हैं। इस अवसर पर पी एल वी अनीश खां, अशोक कुमार सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।