भीषण गर्मी मे मौसम ठंडा होने पर मिली राहत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच निवासियों को आज दोपहर बाद राहत की सांस मिली। मौसम दोपहर 2:00 बजे होते-होते अचानक बदल गया और सुहाना हो गया है। तेज हवाओं के साथ हवा में ठंडक का एहसास होने लगा। वहीं अलवर कठूमर कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई है। आज शनिवार को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान था, मगर आज शाम होते-होते अचानक मौसम ने करवट ली है। और कई ईलाकों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश देखी गई। नौतपा की भीषण गर्मी से मौसम ठंडा होने पर लोगों को काफी राहत मिली।
मौसम में काफी ठंडक हो गई है। निवासी घरों से बहार निकलकर मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं। मौसम में अचानक बदलाव के वजह से लोगों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही। लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि तपती गर्मी से हम सब बेहाल थे। आज मौसम बदलने के बाद राहत की सांस मिली है। कई लोग ऐसे भी थे जो गर्मी की वजह से उनके आवश्यक काम भी प्रभावित हो रहे थे । मगर आज मौसम बदलने की बाद वह काम के लिए घर से बाहर निकले। बाजारों में ग्राहकों की आवक देखी गई।
- कमलेश जैन