जैसलमेर की बिजली व्यवस्था में आये व्यवधान को दूर करने युद्धस्तरीय प्रयासों में जुटा जोधपुर डिस्कॉम

Jun 8, 2024 - 23:00
 0
जैसलमेर की बिजली व्यवस्था में आये व्यवधान को दूर करने युद्धस्तरीय प्रयासों में जुटा जोधपुर डिस्कॉम

जोधपुर/जैसलमेर/बालोतरा (बरकत खां)
8 जून शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद आई तेज आंधी के चलते जैसलमेर एवं बालोतरा के कुछ क्षेत्र में विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई । 
उल्लेखनीय है कि इस तेज आंधी के कारण 132 केवी पोकरण-अजासर लाइन के 132 केवी सस्पेंशन टॉवर (लोक नंबर 155) ढह गया। 132 केवी जीएसएस  अजासर को लैंको सोलर प्लांट आसकंदरा तक विस्तारित किया गया है, जिसके माध्यम से फलसुंड, बालोतरा परियोजनाओं के 33 केवी पीएचईडी फीडर जुड़े हुए हैं। इस कारण  सहायक अभियंता  (नाचना) के अधीन करीब 90 प्रतिशत क्षेत्र अंधेरे में है। 
आंधी के कारण पीएचईडी -पोखरण, फलसुंड, बाड़मेर, बालोतरा लिफ्ट जल आपूर्ति में बाधा भी उत्पन्न हुई है।

विद्युत एवं पेयजल व्यवस्थाएं  बहाली के लिए जारी है प्रयास
मुख्य अभियंता, आरवीपीएन, जोधपुर द्वारा सूचित किया गया है कि उसी स्थान (स्थान संख्या 155) पर नए टावर के निर्माण में लगभग 15 दिन लगेंगे, जिससे आसपास के सभी गांवों में आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
गोरतलब है कि इस क्षति का सबसे गंभीर प्रभाव पोकरण, बालोतरा शहर सहित 40 बड़े गांवों और लगभग 450 गांवों/ढाणियों पड़ेगा और वहां की जलापूर्ति बाधित रह सकती है ।

विभाग ने की आमजन से अपील
इस आकस्मिक व्यवधान को ध्यान में रखते हुए, विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में कुछ समय लग सकता है ।जोधपुर डिस्कॉम वैकल्पिक 33 केवी वितरण लाइनों के माध्यम से संबंधित गांवों को बिजली देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है । जिसके लिए चार टीम बना कर करीब 8 किलोमीटर नई लाइन खीचने का काम शरू कर दिया है। जिसे जल्दी पूर्ण करने के प्रयास जारी हैं ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................