प्राचीन जैन मंदिर के जीर्णोद्धार, का संकल्प श्रीफल श्री जी के चरणों में कियाअर्पित

Jun 19, 2024 - 22:23
 0
प्राचीन जैन मंदिर के जीर्णोद्धार, का संकल्प श्रीफल श्री जी के चरणों में कियाअर्पित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन 

धर्मनगरी  लक्ष्मणगढ़ में स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर जीर्णोद्धार की शुरुआत गत 3 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। समय अवधि पूर्ण हो जाने पर, जिर्णोद्धार पूर्ण नहीं होने के कारण बुधवार को अवधि 2 वर्ष और बढ़ाने का संकल्प  जैन समाज के लोगों मौजूदगी में  विधि विधान एवं मुहूर्त से लिया। करीब 400 वर्ष से भी अधिक प्राचीन मूल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा है  
 सकल जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि श्री1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के जीर्णोद्धार वात्सल्य आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी मुनिराज रत्नाकर ससघ के सानिध्य में संपूर्ण जिन मंदिर शिल्प एवं वास्तु अनुसार बनाया जा रहा है ।इस पुनीत कार्य को  धर्म वात्सल्य प्रभाविका क्षुल्लिका 105 ज्ञान गंगा माता जी एवं संघ का का दिशा निर्देशन  समय-समय पर प्राप्त हो रहा है ।
ज्ञान चेतना युवा मंडल अध्यक्ष धीरज जैन ने बताया कि बुधवार सुबह अभिषेक , शांति धारा पूजा करने के पश्चात मंदिर में भगवान के समक्ष सकल जैन समाज द्वारा श्रीफल अर्पित कर आगामी 2 वर्ष (20 जून 2026 तक) में संपूर्ण जिन मंदिर का निर्माण होने के बाद पूरे विधि विधान एवं पंचकल्याणक महोत्सव से अस्थाई  बेदी से श्रीजी को नवीन जिन मंदिर एवं वेदी पर  पूर्ण भक्ति भाव से विराजित किए जाएंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................