अलवर जिला प्रभारी त्रिलोकी नाथ शर्मा को मिला वृक्ष मित्र सम्मान
नौगावा ,अलवर
श्री कल्पतरू संस्थान द्वारा आयोजित ‘वृक्ष मित्र सम्मान समारोह’ में संस्थान की ओर से वृक्ष मित्र के रूप में अलवर जिला प्रभारी त्रिलोकी नाथ शर्मा ( पपली पंडित ) निवासी नौगावा को सम्मानित किया। पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। अलवर जिला प्रभारी त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि श्री कल्पतरु संस्थान पर्यावरण संरक्षण व पक्षियों की संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। वृक्षों को लगाना, पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंदों की व्यवस्था करना, उनके लिए दाना डालना आदि सभी कार्य श्री कल्पतरु संस्थान के द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि मानव को अपना अस्तित्व बनाए रखना है तो प्रकृतिएवं पर्यावरण का संरक्षण करना होगा। उन्होंने अधिकाधिक पेड़ लगाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रकृति के आंतरिक संतुलन को क्षति पहुंचाए बगैर विकास की सोच को मूर्त रूप दें। पेड़ बचाने के लिए हमारे यहां लोग अपनी जान की परवाह नहीं करते। हरी-भरी धरा के लिए सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। श्री कल्पतरु संस्थान के ‘ट्री मैन ऑफ इण्डिया’ के रूप में चर्चित विष्णु लाम्बा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल ने जयपुर एनवायरमेंट फेस्टिवल-प्री लांचिंग के पोस्टर का विमोचन किया।