गोविन्दगढ में साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार,16 मोबाईल, 7 एटीएम कार्ड व 01 एटीएम पीओएस मशीन तथा 9500 रुपए जब्त
गोविन्दगढ,अलवर (अमित कुमार शर्मा)
गोविन्दगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड करने वाले एकआरोपी गिरफ्तार करते हुए 2 नाबालिगो को निरूद्ध किया है ओर पुलिस ने साइबर ठगों से साईबर फ्रॉड की वारदात में उपयोग लिए 16 मोबाईल, 7 एटीएम कार्ड व 01 एटीएम पीओएस मशीन तथा 9500 रुपए ठगी राशि जब्त की है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा आनलाईन ठगी, सैक्सटार्शन, आलेक्स, पैन पैन्सिल आदि फ्रॉड के विरुध चलाये जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के गांव तिलवाड में दबिश देकर विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर पेन / पैन्सिल कम्पनी का ऐड डालकर उसमें नौकरी दिलाने के नाम पर अन्जान मोबाईल नं. पर कॉल व व्हाटस एप पर चैट करके झांसा देकर व फर्जीवाडा कर लोगों से ठगी करने वाले 1 आरोपी शाहरुख पुत्र नस्सर जाति मेव उम्र 27 साल निवासी तिलवाड जिला अलवर को गिरफ्तार किया और 2 नाबालिगो को निरुद्ध किया है ।
इस कार्यवाही में पुलिस टीम में शामिल मुकेश कुमार एसआई , हंसारुल हक एचसी , रमेशचन्द एचसी, ब्रजेश कानि. , श्रीनाथ कानि. , सुन्दरसिंह कानि., सन्तराम कानि. , नरेश कानि , राजेश कानि. पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला अलवर एवं संदीप हैड कानि साईक्लोन सैल अलवर की अहम भूमिका रही।