कण-कण में है ईश्वर विद्यमान, संत साईं राम महाराज
सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर में स्थित श्री मुरली मनोहर चतुर्भुज जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में अच्छी बारिश के साथ ही क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए चल रहे 22 वे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कथावाचक संत साईं राम महाराज ने कहा कि ईश्वर कण कण में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के लिए दीन दुखियों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ईश्वर दीन हीन व असहाय व्यक्तियों की झोपड़ी में निवास करता है। किसी भी संकट से बचने के लिए ईश्वर का स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कथा के प्रथम दिन बुधवार को कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य सुनाया। वही कथा के दौरान बीच-बीच में गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया वह तालियां बजाकर भगवान के जयकारे लगाए। पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने बताया कि मुरली मनोहर महाराज मंदिर पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे विष्णु महायज्ञ को लेकर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें यज्ञाचार्य पंडित रामबाबू शर्मा द्वारा मंदिर में बनी यज्ञ वेदी में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं के द्वारा शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की आहुतियां दिलवाई जाती है। उन्होंने बताया कि विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ 10 जुलाई को होगा। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा ब्रह्मलीन स्वामी श्री यति दामोदरदास महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई जाएगी और भंडारा आयोजित किया जाएगा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट