वृक्षारोपण महाअभियान मे पचलंगी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया वृक्षारोपण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान मे विद्यालय के छात्र - छात्राओं व समस्त विद्यालय स्टाफ ने मिलकर विद्यालय परिसर में 150 विभिन्न प्रकार के पेड़ - पौधे लगाए। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता ने छात्र-छात्राओं को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया।
समस्त विद्यालय स्टाफ व सभी छात्र छात्राओं ने अपने माता-पिता के नाम से पेड़ लगाए। साथ ही प्रधानाचार्या स्नेहलता ने भी अपने माता-पिता के नाम से पेड़ लगाए। प्रधानाचार्या सहीत सभी ने पेड़ पौधों की सुरक्षा व पानी डालने की जिम्मेदारी भी ली है। प्रत्येक कार्मिक ने 5-5 पेड़ लगाए है। प्रधानाचार्या ने बताया कि धरती का शृंगार पेड़ हे जीवन का आधार पेड़ है। इतना कहकर प्रधानाचार्या ने समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं को धन्यवाद व शुभकामनाएं दीं।