*मोहर्रम के त्योहार पर कानून व्यवस्था हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
कोटपूतली-बहरोड़,14 जून । जिला मजिस्ट्रेट कल्पना अग्रवाल ने आदेश जारी कर मोहर्रम (ताजिया) का त्यौहार 17 जुलाई को सम्पन्न होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई 2024 को कत्ल की रात एवं 17 जुलाई 2024 को दिन में मोहर्रम (ताजिये) निकाले जायेंगे। इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त उपखंड अधिकारियों तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को उनके कार्यक्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ओवर ऑल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट क्षेत्र में उपस्थित रहकर निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे।
नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाए रखते हुए अपने—अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध करते हुए प्रत्येक घटनाक्रम से अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटपूतली-बहरोड़ को निरन्तर सूचित करेंगे तथा अधिकारी पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।