राज्यसभा के पूर्व सांसद उबेदुल्ला खान आजमी रहे मकराना दौरे पर, इमाम हुसैन की याद में आयोजित जलसे में की शिरकत
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
राज्यसभा के पूर्व सांसद मौलाना उबेदुल्ला खान आजमी बुधवार को मकराना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने इमाम आली मकाम मस्जिद के हॉल में नवासा ए रसूल इमामे हुसैन की याद में आयोजित जलसे में शिरकत करते हुए तकदीर पेश की। जलसे को संबोधित करते हुए उन्होंने इस्लाम धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहां कि बातिल के सामने कभी भी नहीं झुकना चाहिए, हक हमेशा जीतता है। बुराई को रोकने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। नवासा ए रसूल ने इंसानियत और इस्लाम को बचाने के लिए अपनी शहादत देखकर दुनिया को यह संदेश दिया है कि हक हमेशा कायम रहने वाला है।
इस दौरान उन्होंने मुल्क के सियासी हालात पर भी अपने विचार प्रकट किए। वही रोहल शरीफ से आए शायर कारी रईस अहमद सिद्दीकी ने नबी की शान में नात पेश की तथा इमाम हुसैन की याद में मनकबत के नजराने पेश किए। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी इमाम हुसैन की शहादत को लेकर तकरीरें पेश की। इस मौके पर मौलाना मुफ्ती गुलाम सैयद अली, मौलाना मोहम्मद रिजवान, मौलाना अशरफ शेरानी, विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, हज कमेटी के जिला संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, पार्षद मोहम्मद उमर सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।