अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर नए कानून की जानकारी दी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार बुधवार को विश्व अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने शहर के मंगलाना रोड़, पुलिस थाने के पास मकराना में विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर आयोजित किया। इस दौरान पेनल अधिवक्ता हनीफी ने आमजन जनता को कहा कि ये दिन हमें बढ़ते गम्भीर अपराध तथा अन्य अन्तर्राष्ट्रीय अपराधों के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने का अवसर देता है, तथा नये कानून की जानकारी देते हुए पेनल अधिवक्ता हनीफी ने कहा कि देश में 01 जुलाई 2024 से नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, बी एन एस, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, बी एन एस एस और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 , बी एस ए, लागू हुआ है, जो पूरे देश में लागू हुआ है। ब्रिटिश काल में सन 1860 में अंग्रेजों ने अपनी सुविधानुसार जिस आई पी सी को लागू किया था, उसे भारत सरकार ने बदलकर बी एन एस कर दिया है तथा 01 जुलाई से आई पी सी अब भारतीय न्याय संहिता, बी एन एस कहलाएगी, अब थानों में इसी 01 जुलाई से बी एन एस की नई धाराएं लागू हो गई है। इस नये कानून के तहत अपराधों पर व अपराधियों पर अंकुश लगेगा, क्योंकि इस नये कानून में कई धाराओं में सजा में सख्ती की है और बढ़ोतरी की है। इससे परिवादी या पीड़ित को भी न्याय मिलने में सहुलियत होगी, आसानी होगी, अर्थात ये नया कानून पीड़ितों के लिए मददगार साबित होगा। इस नये कानून से मुकदमें जल्दी निपटेंगे, और तारीख पर तारीख के दिन खत्म होंगे।