राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में मनाया कारगिल दिवस
कारगिल युद्ध में शहीद मां भारती के सपूतों को दी श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बताया कि प्रातः 11:16 बजे कारगिल युद्ध में शहीद हुए मां भारती के सपूतों को श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी स्मृति में सामूहिक 2 मिनट का मौन रखा गया उसके पश्चात शहीदों की शहादत एवं देशभक्ति के जयघोष लगाए गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदनलाल भावरियां (अध्यक्ष राष्ट्रीय जन जनचेतना मंच) रहे। तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मालीराम बड़सरा व सागरमल बड़सरा ( रिटायर्ड फौजी) रहेl जिन्होंने सेना में रहते हुए अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ सांझा किये एवं बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदनलाल भावरिया ने इस दौरान बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे भारतीय जवानों ने धरती आसमान की लड़ाई में भारतीय जवानों ने विश्व में अपनी बहुत बड़ी पहचान बनाई थी l विद्यालय की संस्था प्रधान स्नेहलता ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध में सैनिकों की वीरता एवं शहीदों के बलिदान से परिचित करवाया। मुख्य अतिथि मदनलाल भावरियां ने बच्चों को देश सेवा एवं देशभक्ति के लिए प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। अन्त में सभी के द्वारा समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संस्था प्रधान द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। एवं विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया।