SDM ने निष्पादन समिति की ली बैठक: शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं को पारदर्शिता से किया जाए लागू -सीबीईओ
गोविंदगढ़ उपखण्ड में सत्र की द्वितीय ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन आज राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बुटियाना में SDM गोविंदगढ़ मोहकम सिनसिनवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक की मेजबानी स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्या रजनी सामारिया द्वारा की गई। बैठक में गोविंदगढ़ ब्लॉक के सभी पीईईओ/ यूसीईईओ उपस्थित रहे। सर्व प्रथम कारगिल दिवस के शहीदों के लिए मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सीबीईओ विश्वजीत ने शिक्षा विभाग के रैकिंग बिन्दुओं पर चर्चा करते उसमे सुधार लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के पीईईओ/अधिकारी अपने अपने क्षेत्र विद्यालयों का प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग कर विद्यालयों में सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी संस्था प्रधानों को वृक्षारोपण महा-अभियान के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने तथा सभी रिकार्ड अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया।
वहीं सीबीईओ विश्वजीत ने कहा कि शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं को पारदर्शिता से लागू किया जाए तथा ऑनलाइन कार्य एवं शाला दर्पण पर सभी सूचनाएं अपडेट रखी जाएं। एसीबीईओ अकबर खान ने निष्पादन संबंधित सूचनाओं का संकलन एवं प्रभावी तरीके से निष्पादन पर बल दिया। इस मौके राज्य एवं केन्द्र सरकार की शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं तथा छात्रवृत्ति आवेदन, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, यूनिफॉर्म वितरण, नव प्रवेश, नामांकन वृद्धि,SNA,क्रमोन्नत स्कूल,श्रीकृष्ण भोग आयोजन,सूचना अधिकार संबंधी एवं बकाया पेंशनर प्रकरण सहित अन्य योजनाओं के निष्पादन संबंधित सूचनाओं का संकलन किया गया।
बैठक के दौरान नए सत्र मे प्रवेशोत्सव के दौरान राजकीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा नए छात्रों के प्रवेश करवाने, विद्यालयों में साफ सफाई, पानी की समुचित व्यवस्था,छात्रों के लिए शिक्षण का समुचित वातावरण प्रदान करने,स्कूल परिसर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने आदि स्कूल गतिविधियों की पर चर्चा की गई।
इस दौरान ययूसीईईओ,पीईईओ एवं कार्मिक उपस्थित रहे। जिनमें दशरथ सिंह पीईईओ सैमलाखुर्द, धर्मवीर पीईईओ नयाना, रजनी सामरिया पीईईओ बुटियाना, राकेश उज्ज्वल पीईईओ इंदपुर, अशोक अवस्थी पीईईओ मौलिया, मुनेंद्र जैमन पीईईओ रोनपुर, बुद्धराम प्रधानाचार्य जयसिंहपुरा छोटा, मनोज बाली पीईईओ रामबास, आशा बड़कारिया पीईईओ खोरपुरी, तरुण अटोलिया RP, धर्मपाल मीणा RP, योगेन्द्र द्विवेदी (MDM प्रभारी) आदि वार्ताकारों ने अपने अनुभव व सुझाव साझा किए। बैठक में ब्लॉक के विद्यालयों में प्रभावी मॉनिटरिंग कर विद्यालयों में शाला दर्पण ऑनलाइन फीडिंग, मिड डे मील, शाला दर्पण मॉड्यूल आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लीलावती , करणसिंह प्रधानाचार्य चिड़वाई, नरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य खरसनकी, प्रधानाचार्य राउमावि निजामनगर पूरन सिंह मीणा, राजेन्द्र मीणा प्रधानाचार्य भैसडावत, यतेंद्र गेरा राबाउमावि साकीपुर, प्रधानाचार्य पीएमश्री राउमावि खेड़ामहमूद संजय गुप्ता, दीपक सैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित ब्लॉक के सभी पीईईओ/ युसीईईओ / प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।