विधायक महंत बालक नाथ के प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र को मिली कई सौगाते
भिवाड़ी टोल शिफ्टिंग सहित अन्य सौगातों के लिए तिजारा विधायक महंत बालक नाथ ने क्षेत्र वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार किया व्यक्त, कहा "तिजारा को सितारा बनाने के प्रयास निरंतर जारी, भाजपा राज में संपूर्ण विधानसभा का होगा सर्वांगीण विकास
तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने भिवाड़ी स्टेट हाईवे टोल नाका शिफ्टिंग, बॉर्डर होमगार्ड कंपनी की तैनाती व सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवाड़ी के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का समस्त तिजारा क्षेत्र वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तिजारा को सितारा बनाने का उन्होंने वादा किया था जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी है उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में लंबे समय बाद गंदे पानी की समस्या से आमजन को निजात मिली है वहीं स्टेट हाईवे 25 भिवाड़ी स्टेट टोल नाका शिफ्टिंग को लेकर लंबे समय से उठ रही मांग को भी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए, इसके शिफ्टिंग के संबंध में आदेश जारी किए हैं, जिससे निश्चित रूप से क्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिलेगी ।
इसके अतिरिक्त तिजारा विधानसभा का क्षेत्र स्टेट बॉर्डर से जुडा होने व विश्व स्तरीय औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण हमेशा अपराधियों के निशाने पर रहता है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बॉर्डर होमगार्ड कंपनी को तैनात करने के आदेश जारी किए हैं जिससे अपराधों पर अंकुश लगेगा क्षेत्र को अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त होगी, क्षेत्र के लिए यह निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही भिवाड़ी में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग में सहायक अभियंता के स्तर के कार्य अब क्षेत्र में हो सकेंगे और आमजन की समस्याओं का समाधान भी हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व में की गई बजट में मिली योजनाओं का लाभ भी आने वाले दिनों में मिलना प्रस्तावित है। भाजपा सरकार- सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ कार्य करते हुए तिजारा सहित संपूर्ण राजस्थान के विकास के लिए संकल्पित है। केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने से क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
- मुकेश कुमार