सीएफएल पावटा में वित्तीय साक्षरता जन जागरता शिविर का किया आयोजन
पावटा (भारत कुमार शर्मा) ग्रामीणों हो वित्तीय साक्षर कर डिजिटल फ्रॉड को लेकर जागरूक किया कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, पंजाब नेशनल बैंक व आरोह फाउंडेशन की ओर से संचालित जिला स्तर पर पावटा मैं ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर कर डिजिटल फ्रॉड को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एलडीएम मुकेश गुर्जर जी, आरोह फाउंडेशन डिस्टिक कोऑर्डिनेटर गोतम जी, फाइनेंसियल काउंसलर अमित कुमार यादव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित यादव ने बताया गांव में शिवरो के माध्यम से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और बैंक से अनभिज्ञ लोगों को बैंक से संबन्धित योजनाओं से जोड़ा जाएगा, कार्यक्रम में उपस्थित एएफसी मनोज कुमार, कनिष्ठ सहायक अजय, सतनारायण यादव, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
मीटिंग मे सोशल सिक्योरिटी सकीम, सुकन्या योजना व साइबर फ्रॉड के बारे मे बताया कार्यक्रम में 80 ग्रामवासियों ने भाग लिया इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से युवाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई द्वारा अवेयरनेस के छोटे-छोटे वीडियो दिखाकर जागरूक किया