जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सरुंड थाने का किया निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड़, 1 अगस्त । जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस थाना सरूडं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस स्टेशन में स्थापित परामर्श केन्द्र को सुसज्जित एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पुलिस थाना परिसर में स्वागत कक्ष, पुरुष एवं महिला बंदी गृह, महिला डेस्क, परामर्श केन्द्र एवं मालखाना का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस स्टेशन की कार्य प्रणाली की जानकारी लेकर रिकार्ड संधारण एवं अपराधों की रोकथाम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि परामर्श केन्द्र को सुसज्जित एवं आकर्षक बनाया जाए। पुलिस स्टेशन आने वाले पीड़ित परिवारों की समस्याओं का परामर्श केंद्र के माध्यम से आपसी समझाइश करते हुए समाधान का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में आने वाले परिवादियों के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करते हुए उनको यथासंभव राहत प्रदान करवाएं।
इस दौरान उन्होंने थाना परिसर क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्मन तामील करवाने तथा पेंडिंग मुकदमों के विषय पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने थानाधिकारी से अवैध खनन तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा। इस दौरान डीएसपी राजेंद्र बुरड़क, थानाधिकारी रामकिशोर सहित पुलिस थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा