गोविन्दगढ़ में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के गुर सिखाए
गोविन्दगढ़, (अलवर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दगढ़ में उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओ का 7 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जा रहा है।
RP तरुण अटोलिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में लक्ष्मी व प्रार्थना सैनी के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के 63 शिक्षक व शिक्षिकाओ को स्वयं की सुरक्षा के बारे में बताया गया।
जिसमें आत्मरक्षा के लिए कराटे, मार्शल आर्ट, पंचेस ब्लॉकिंग, हैंड मूवमेंट, किक आदि के उपयोगी गुर सिखाए गए। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, आसन, ध्यान आदि की जानकारी दी गई। ये सभी शिक्षक व शिक्षिकाए विधालयो में बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर प्रभारी RP तरुण अटोलिया , ट्रेनर लक्ष्मी व प्रार्थना सैनी, व्यवस्थापक नरेन्द्र गुप्ता सहित शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद थे।