नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर तक
अलवर 8 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल-तिजारा में सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 16 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल-तिजारा के प्राचार्य के.के जोशी ने बताया कि कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु दिशा-निर्देश
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सत्र 2024-25 में अलवर जिले के सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो तथा जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच में हो आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दस्तावेज जेपीजी प्रारूप में होवे और उनका साइज 10 से 100 केबी के बीच होना चाहिए। विद्यार्थी की फोटो की फोटो उम्मीदवार और माता-पिता दोनों के हस्ताक्षर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अपलोड किया जाना आवश्यक है। निर्धारित प्रपत्र में उम्मीदवार के विवरण का उल्लेख करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्रा अपलोड करें। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन करें।