भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम पर शिक्षण संस्थाओं मे होगी सामूहिक शपथ, प्रतिज्ञा लेने से नशे से मिल जाएंगी मुक्ति?
जहाजपुर (आज़ाद नेब) नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 12 अगस्त को शाहपुरा जिले के समस्त विद्यालयों / महाविद्यालयों एवं संस्थाओं में नशा मुक्त प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" थीम के सामूहिक शपथ एवं कार्यक्रम हेतु समस्त विभागों को निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट को नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया।
जिले मे गांजा, डोडा चूरा, अफीम, स्मैक धड़ल्ले से बिक रहे है युवा पीढ़ी इस दलदल मे धंसता चला जा रहा है मिडिया में आयें दिन इस अवैध नशें के कारोबार के बारे मे खबर प्रकाशित कर रहा है अधिकारी आंख व कान बंद करके मज़े ले रहें है। क्या सच में ऐसे आयोजन करने से नशे से मुक्ति दिलाई जा सकती है। अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार कर कार्रवाई करें, तक जाकर कुछ हद तक नशे पर काबू पाया जा सकता है।