चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। 23 वें तीर्थंकर चिंतामणि श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मोक्ष सप्तमी रविवार को शहर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। वसुंधरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया की श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन पंचायत मंदिर वसुंधरा नगर में नित्य कलशाभिषेक प्रातः 6 बजकर 45 मिनट, विशेष शांतिधारा, पूजा पाठ, आरती के पश्चात श्री जी के मोदक समर्पण व प्रातः 7 बजकर 15 मिनट पर छत्र चढ़ाए गए। सुनील जैन ने बताया की शांतिधारा में श्रेष्ठि अनिल कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, ऋषभ ढिलवारी व ढिलवारी परिवार, श्रेष्ठि कमल कुमार, नितेश कुमार, योगेश कुमार, आयुष, अतिशय, धीर पहाड़िया व पहाड़िया परिवार, श्रेष्ठि प्रमोद कुमार, गिरीश कुमार, राजेश कुमार, हर्ष, प्राकुल बरेठा एवं बरेठा परिवार, श्रेष्ठी नवीन कुमार, मनीष कुमार, विध्यांग, अर्पित शाह बजाज एवं शाह बजाज परिवार, श्रेष्ठि संजय कुमार, तन्मय कुमार बज एवं बज परिवार, श्रेष्ठी सुनील कुमार विभौर कुमार, अंशुल कुमार, रक्षित, प्रणत पहाड़िया एवं पहाड़िया परिवार, श्रेष्ठी सुशीला देवी गोघा, संदीप कुमार, शशांक कुमार, प्रतीक कुमार, अपार गोधा एवं गोधा परिवार, श्रेष्ठि रमेश कुमार, सरिता, यश हर्ष, सुजल झांझरी एवं झांझरी परिवार, श्रेष्ठी पवन कुमार, शुभम कुमार, चक्क्षु कठेरिया एवं कठेरिया परिवार, श्रेष्ठी रुपेश कुमार, यश कुमार, अमन कुमार साहूला एवं साहूला परिवार ने पुण्यार्जन अर्जित किया।