हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट से मैराथन का आयोजन 14 को
यूआईटी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का होगा आयोजन
भरतपुर, 13 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की भागीदारी से तिरंगा यात्रा, तिरंगा मेला एवं हर घर तिरंगा फहराया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि 14 अगस्त को प्रात: 8 बजे जिला स्तर पर हर घर तिरंगा रन/मैराथन का आयोजन कलैक्ट्रेट से सारस चौराहा होते हुए शास्त्री पार्क तक एवं उपखण्ड क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी जिला खेल अधिकारी अभिषेक रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को जिले के समस्त औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं तिरंगा शपथ करवाया जायेगा जिसका निर्देशन संभागीय श्रम आयुक्त एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रबंधक रीको द्वार किया जायेगा।
सांस्कृतिक संध्या 14 को- हर घर तिरंगा कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने के लिए स्थानीय कलाकारों, कॉलेज एवं स्कूली स्तर के विद्यार्थियों के माध्यम से 14 अगस्त की संध्या को देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान तिरंगा मेला, तिरंगा सेल्फी एवं तिरंगा कैनवास अभियान का आयोजन तथा स्वंतत्रता सैनानी एवं वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को समस्त राजकीय कार्यालयों एवं समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में तिरंगा शपथ करवाकर तिरंगा सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय