पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई

Aug 20, 2024 - 18:46
 0
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकराना शहर व ग्रामीण की ओर से भारतरत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अथिति मकराना विधायक ज़ाकिर हुसैन गैसावत थे। इस दौरान गैसावत ने कहा की राजीव गांधी जी को एक युवा और दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने भारत को 21 वीं सदी में ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। राजीव गांधी जी ने कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत की, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर डिजिटल युग में अग्रणी बन सका। राजीव गांधी का मानना था कि भारत की प्रगति में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकराना ग्रामीण के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने कहा की राजीव गांधी ने शिक्षा और पंचायती राज जैसे क्षेत्रों में सुधारों को बढ़ावा दिया। उनके नेतृत्व में देश ने आधुनिकता की ओर अग्रसर कदम उठाए, और उनका योगदान आज भी राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर विधायक गैसावत ने राजीव गांधी जी के आदर्शों और दृष्टिकोण को संजोते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान मकराना शहर ब्लॉक अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, बिरदाराम नायक, उप प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन राम डूडी, मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गैसावत, मोहम्मद असलम चौधरी, समाजसेवी अब्दुल कय्यूम कुरेशी, अनवर अली गहलोत, मोहम्मद आवेश, सुमित सैनिक, बुरान अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................