भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा की क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Aug 31, 2024 - 19:11
 0
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा की क्विज प्रतियोगिता आयोजित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) भारतीय रिजर्व बैंक के 90 बर्ष पुरे होने पर देशभर में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस विषय पर कठुमर ब्लाक की फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी ने बताया कि अग्रसेन महिला महाविद्यालय खेड़ली कॉलेज  में भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के लिए सेमिनार आयोजित की गई। जिसमे कॉलेज के प्रिंसिपल हेमा देवरानी,नेहा गोयल, सौरभ अग्रवाल, संतोष शर्मा कालेज का स्टाफ मौजूद रहा और एसबीआई बैंक मैनेजर दिलीप कुमार चौधरी कठुमर ब्लाक कि फिल्ड आफिसर प्रिया चौधरी  मौजूद रही। इस सेमिनार में शामिल लगभग 200 स्टूडेंट्स को भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी जैसे की  किस तरह क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है, विजेताओं को क्या पुरुस्कार मिलेगा, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस  आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस प्रतियोगिता में

स्टेट लेवल पर

  • प्रथम =2 लाख रू,
  • द्वितीय=1.5 लाख रू 
  • तृतीय=1लाख रू 

क्षेत्रीय लेवल पर

  • प्रथम=5 लाख रू
  • द्वितीय =4 लाख रू 
  • तृतीय=3 लाख रू

फाइनल लेवल पर 

  • प्रथम=10 लाख रुपए 
  • द्वितीय=8 लाख रुपए 
  • तृतीय=6 लाख रुपए मिलेंगे

साथ प्रिया चौधरी ने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई,अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल फ्रॉड, बचत आदि के बारे मे  जानकारी दी। कालेज की प्रिंसिपल हेमा देवरानी ने प्रिया चौधरी के कार्य की प्रशंसा की और CFL की सभी टीम को धन्यवाद दिया। प्रिया चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की चौधरी ने विद्यार्थियों का और टीचरों का आभार जताया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................