सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे हुए 26 शिक्षक पुरस्कृत नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत संविधान और संस्कारों के पाठ पढाए शिक्षक : एस डी एम सोमनाथ

Sep 6, 2024 - 19:36
 0
सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे हुए 26 शिक्षक पुरस्कृत  नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत  संविधान और संस्कारों के पाठ पढाए शिक्षक : एस डी एम सोमनाथ


भीलवाडा : राजकुमार गोयल

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति रहे डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) को सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी ब्लॉक सुवाणा में  शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया ।
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि समारोह की शुरूआत आयोजन के मुख्य अतिथि  उपखंड अधिकारी (SDM) भीलवाड़ा"श्री आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ", कार्यक्रम के अध्यक्षता सुमंगल सेवा संस्थान  के अध्यक्ष  शिव नुवाल , सचिव विजयलक्ष्मी समदानी एवं विद्यालय  उपाचार्य  नीलम शर्मा  द्वारा मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाॅक्टर राधा कृष्णन्  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया । 
तत्पश्चात उपखंड अधिकारी (SDM) भीलवाड़ा, ने शिक्षक दिवस के इस अवसर पर  उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान एवं इसके महत्व को और अधिक जानने एवं संविधान को अपने जीवन में आत्मसात करने के साथ ही डाॅक्टर राधा कृष्णन् सर्वपल्ली के आदर्शो को अपने जीवन मे उतारने के लिए सभी को प्रेरित किया , इसी के साथ उन्होने सभी शिक्षकों को नवीन शिक्षा नीति तथा शिक्षा के विभिन्न आयामों के महत्व तथा उपयोगिता को बताते हुए शिक्षण कार्य के साथ साथ संस्कार शिक्षा दिए जाने पर भी जोर दिया ।
शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान  उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, संस्थान के पदाधिकारियों तथा विद्यालय उपाचार्य द्वारा आयोजन मे उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही पीईईओ अधीनस्थ विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुरा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवखेड़ी सहित  कुल 26 शिक्षक-शिक्षिकाओं  को उपरणा ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अपने माता पिता एवं सभी शिक्षको का सम्मान करने का संकल्प दिलाते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों को समाज मे व्याप्त विभिन्न सामाजिक  कुरीतियों को दूर करने मे सहायक बनने को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के अंत में उपाचार्य नीलम शर्मा द्वारा संस्थान के पदाधिकारी  दीपक समदानी, रिंकू आगाल , सुषमा समदानी सहित सभी आगंतुक अतिथियों, ग्राम वासियो एवं आयोजन के सभी सहयोगियो का धन्यवाद ज्ञापित  किया ।
मंच संचालन श्री मती सुनीता खटोड द्वारा किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................