नव निर्माणधीन तहसील भवन के निर्माण कार्य पर लगी रोक
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड नए बस स्टैंड के पीछे खसरा नंबर 856, 857, पर चल रहे तहसील भवन नव निर्माणधीन को लेकर कार्यालय अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड अलवर द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग के क्रमांक 295 दिनांक 9,7,24 के अंतर्गत जल संसाधन विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग एक्सईन द्वारा आदेश जारी कर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। सिंचाई विभाग द्वारा तहसील निर्माणधीन भवन विभाग के लक्ष्मणगढ़ बांध के डी/ एस क्षेत्र में आता है। इस निर्माणधीन कार्य को लेकर विभाग से अनापत्ति प्राप्त किए ही कार्य को शुरू कर दिया गया था। अभियंता जल संसाधन खंड ने विभागीय बगैर अनापत्ति पत्र प्राप्त किये। एवं विभागीय आई/एस कोड के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया गया है। पत्र में जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्ति के बाद ही निर्माण कार्य कराए जाने के लिए सूचित किया है।
नव निर्माण तहसील भवन को लेकर पूर्व में राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा उद्घाटन समारोह पर ही तहसील निर्माण भवन को लेकर भारी विरोध झेलना पड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उस समय विधायक पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर काले झंडे भी दिखाएं गए गए थे। जागरूक लोगों ने पूर्व में ही इस जगह को लेकर आपत्ती जताई थी।
इसी संदर्भ में कस्बे के जागरूक समाजसेवी जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा निर्माण कार्य को रूकवाये जाने के लिए आज उपखंड अधिकारी के समक्ष कार्यालय पर ज्ञापन सोपा।