साबोला बांध में पानी की आवक बढ़ी परिक्षेत्र में बसी कालोनी सहित अन्य स्थानों पर भरा पानी,भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से भराव क्षेत्र में प्लाटिंग
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में भारी बारिश के चलते प्राचीन साबोला बांध में वर्षो बाद पानी की आवक होने से परिक्षेत्र में बसी कॉलोनियों व प्रतिष्ठानों में पानी भर जाने से जलमग्न हो गए। वही भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से भराव क्षेत्र में प्लाटिंग की हुई है एवं लोगो ने अवैध रूप से बेसमेन्टो का निर्माण किया हुआ है। बेसमेन्टो में भी करीब 5 फुट तक पानी भर गया। अगर समय रहते बेसमेन्टो व अवैध प्लॉटिंगों को धाराशाही नही किया गया तो भारी अनहोनी हो सकती है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करवा पानी निकासी की मांग की।
वही साबोला बांध स्थित हाइवे पर बेसमेन्टो में इंजन लगाकर पानी को निकालने के प्रयास में लगे हुए है। जबकि लोगो ने अवैध रूप से बेसमेन्टो का निर्माण किया हुआ एवं भराव क्षेत्र में प्लाटिंग की हुई है। जिस पर ग्रामीणों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां वे करीब 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी की निकासी के लिए मोरियां नही मिलने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम थानाराजाजी के साबोला बांध का पानी बंजारा बस्ती में कई दिनों से बार-बार आ रहा है। जिसके कारण बस्ती जलमग्न हो गयी। जल भराव से निजात दिलाने के लिए आज प्रशासन ने करीब पांच घण्टे तक कड़ी मशक्कत की, लेकिन बांध के पानी के निकास के लिए जेसीबी से मोरियां देखी गयी। लेकिन मोरियां नही मिली। वही दूसरे ग्राम के ग्रामीणों को परेशानी नही हो इसलिए यथा स्थिति में छोड़ आए ।
- अनिल गुप्ता