जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर को
खैरथल-तिजारा, 16 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं पीएम आवास कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर कुमार ने कार्यक्रम स्थल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीसी की कनेक्टिविटी की जानकारी लेकर निर्देश दिए की टू वे कम्युनिकेशन करने में कोई भी समस्या ना आवे इस हेतु पहले से ही तैयारी पूरी कर ली जावे।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि देश में स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ भी 17 सितंबर, मंगलवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रहेगी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, सीएमएचओ अरविंद गेट, डीसीएमएचओ पूरण मीणा, पीएमओ सैटेलाइट हॉस्पिटल नितिन, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अजय यादव, नायब तहसीलदार मुकेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।