धूमधाम से किया गया श्री गणेश भगवान का विसर्जन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) कस्बे के मेंन बाजार में गणेश आराध्य मंडल द्वारा सात सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विराजमान किए गए भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन साेमवार काे गोवर्धन धाम कुंड में किया गया। इससे पहले कस्बे में ढोल नगाड़ों डीजे थाप पर शोभा यात्रा को निकाला गया।
लगातार 10 दिन तक रोजाना सुबह संध्या को आरती कर पूजा की जाती थी। पंडित लोकेश कुमार के सानिध्य में रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया। श्री गणेश जी के विसर्जन गोवर्धन धाम करने के बाद भंडारा का आयोजन कमेटी द्वारा गोवर्धन में किया गया । जिसमें सैकड़ो की तादाद में भक्तजनो ने शाम को प्रसाद ग्रहण किया। गणेश आराध्य मंडल के कैलाश बजाज ने बताया कि आज बड़े ही धूमधाम से श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन किया गया। सुबह विधि पूर्वक पूजा अर्चना हवन कर फिर एक शोभा यात्रा निकाली गई। गोवर्धन में पूजा अर्चना करने के उपरांत भक्तजनों ने विसर्जन किया। इसमें कस्बे के पुरुषो महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।