टपूकड़ा महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज 17 सितंबर मंगलवार से भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय जयपुर के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ' स्वच्छता ही सेवा ' अभियान की शुरूआत एनएसएस स्वयं सेविकाओ द्वारा स्वच्छता की शपथ लेकर की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य प्रो मनोज चोपड़ा ने बताया कि यह अभियान “स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता” थीम को लेकर 2 अक्टूबर तक संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियां यथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रहण और निस्तारण, पारंपरिक जल स्रोतों व सार्वजनिको स्थानों पर स्वच्छता रखना, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में प्रो डॉ उमा शर्मा, श्री प्रकाश चंद्र चौधरी, श्री नागेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।