लायंस क्लब महुवा सिटी ने महुवा थाने में लगाया डायबिटीज बीपी चेकअप कैंप

Sep 22, 2024 - 19:45
 0
लायंस क्लब महुवा  सिटी ने महुवा थाने में लगाया डायबिटीज बीपी चेकअप कैंप

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा थाने में रविवार को लाइंस क्लब महुवा सिटी द्वारा निशुल्क डायबिटीज और बीपी चेकप कैंप का आयोजन किया गया । निशुल्क कैंप का आयोजन सिटी हॉस्पिटल और लायन क्लब महुवा सिटी के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 6:00 बजे से 8:00 तक किया गया ।  निशुल्क कैंप में 60 पुलिस कर्मियों का बीपी शुगर वैट (waight) का चेकअप कर उनको उचित मार्गदर्शन दिया गया । 

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह  सोलंकी ने लायंस क्लब महुवा सिटी का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि पब्लिक की सेवा करते हुए पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना भी ज़रूरी हैं क्योकि जब पुलिस फिट एवं तंदरुस्त रहेगी तो वो और भी ज़्यादा सेवा करेगी भविष्य में भी इसी तरह के कैम्प लगाते रहने का आवाहन किया और लायंस क्लब महुवा सिटी के अध्यक्ष लायन राम बंसल  सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टरलायन डॉ कमलेश  गर्ग एवं उनकी पूरी हॉस्पिटल कीटीम नर्सिंग कर्मी,जॉन चैरपेर्सन एमजेएफ लायन महेश  गोयल सेक्रेटरी लायन मनीष खंडेलवाल कोषाध्यक्ष लायन अतुल अग्रवाल पूर्व रीजन चैरपर्सन एमजेएफ लायन दीनदयाल ताँबी लायन एडवोकेट अब्दुल हुई ख़ान  लायन राकेश बंसल  लायन महेश गुप्ता  लायन योगेन्द्र गोयल  लायन मनीष गोयल लायन ओ पी मीना सभी लायन सदस्यों का धन्यबाद दिया लायंस क्लब अध्यक्ष राम बंसल ने बताया कि लायंस क्लब एक बहुत बड़ी इंटरनेशनल एनजीओ संस्था हैं जो की इसी तरह के सामाजिक सेवा कार्य करती रहती हैं उसी के तहत लायंस क्लब महुवा सिटी भी अपनी सेवा गतिविधिया करता रहता हैं। एवं भविष्य में भी इसी तरह की सेवा गतिविधिया करता रहेगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................