रेव पार्टी:राजधानी में कैसीनो...नशा,बार ,डांस ,पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार सहित 84 गिरफ्तार,जयसिंहपुरा खोर में पुलिस की कार्रवाई

Sep 23, 2024 - 08:12
 0
रेव पार्टी:राजधानी में कैसीनो...नशा,बार ,डांस ,पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार सहित 84 गिरफ्तार,जयसिंहपुरा खोर में पुलिस की कार्रवाई

जयपुर ,राजस्थान 

पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच ने जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात छापा मारा। यहां कई राज्यों से आए हाइप्रोफाइल लोगों के लिए कैसीनो, बार डांस व नशे की व्यवस्था की गई थी। टीम ने 13 युवतियों समेत 84 लोगों को गिरफ्तार कर 23.71 लाख रुपए नकद, 7 कैसीनो टेबल, 14 लग्जरी कार, 44 अंग्रेजी शराब व 66 बीयर की बोतल तथा 9 हुक्के जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में पार्टी आयोजक, इवेंट का जिम्मा लेने वाला व कैटरिंग वाला शामिल है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि टीम ने शनिवार रात दो बजे छापा मारा। वहां युवक-युवतियों की भीड़ थी। कोई शराब पीने में व्यस्त था तो कोई हुक्का पीने में। साथ ही, 7 टेबल पर ऑनलाइन कैसीनो चल रहा था।

दिल्ली निवासी बाप-बेटे ने अरेंज की थी पार्टी -  यह पार्टी दिल्ली निवासी नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू व उसके बेटे मानवेंद्र ने आयोजित की थी। उन्होंने इवेंट की जिम्मेदारी मेरठ निवासी मनीष शर्मा को दी थी। वह इस तरह के इवेंट कई राज्यों में कर चुका है। उसका देश में कई जुआरियों से संपर्क है, जो ऑनलाइन कैसीनो चलाते हैं। उसने ही पार्टी में एंट्री के लिए बुकिंग की थी। मोती डूंगरी निवासी किशन ने कैटरिंग का जिम्मा लिया था। पुलिस ने इन सबके साथ फार्म हाउस के मैनेजर मोहित सोनी को भी गिरफ्तार किया ह
पार्टी के लिए नेपाल और दिल्ली से 13 युवतियां बुलाईं-  क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक खलील अहमद ने बताया कि पार्टी की एंट्री फीस दो लाख रुपए थी। पार्टी के लिए 13 युवतियां बाहर से बुलाई गई थीं। इनमें 6 युवतियां नेपाल और अन्य दिल्ली से बुलाई गईं। एक युवती को एक पार्टी में 10 हजार रुपए मिलते थे। ये रूम सर्विस से लेकर सारी व्यवस्थाएं देख रही थीं। पार्टी में हरियाणा, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के लोग शामिल हुए थे।
आगरा और पुष्कर घूमने के बाद शामिल हुए रेव पार्टी में -  गिरफ्तार लोगों में कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर अन्जया, तहसीलदार नाथ (बेंगलूरु) और कॉलेज प्रोफेसर के.एल. रमेश भी शामिल हैं। तीनों पुष्कर और आगरा घूमने आए थे। इसके बाद पार्टी में शामिल हुए। पुलिस की रेड पड़ते ही इंस्पेक्टर ने अपना परिचय देकर बचाव की कोशिश की। उसी ने बताया कि उसके साथ तहसीलदार और शिक्षाविद् भी आए हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................