नोगांवा तहसील के मुबारिकपुर में चौथे दिन धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त: भाजपा जिलाध्यक्ष के आश्वासन के बाद हुआ धरना समाप्त,3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे चार लोग
मुबारिकपुर,अलवर (छगन चेतिवाल)
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के मुबारिकपुर कस्बे में नगर पालिका को स्थगित करने के विरोध में चार दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा था । शनिवार से धरना प्रदर्शन पर कीर्तन सिंह, रणजीत सिंह,ओमप्रकाश, करोड़ी लाल चार लोग भूख हड़ताल पर बैठे थे । रविवार को दोपहर बाद अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई थी तो प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे । तहसीलदार मांगेराम मीणा धरना स्थल पर पहुंचे और मुबारिकपुर सीएचसी की टीम भी सूचना पर तुरंत पहुंच गई थी। धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे चारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिनके पानी की कमी होने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ गया था इसलिए धरना स्थल पर ही उनके ड्रिप चढ़ाई सोमवार को अलवर भाजपा जिलाअध्यक्ष अशोक गुप्ता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। और धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि मुबारिकपुर कस्बे से पाटा ग्राम पंचायत को अलग कर मुबारिकपुर को दोबारा से नगर पालिका ही बना दिया जाएगा । उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया । जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि कस्बे वासियों की मांग थी कि मुबारिकपुर को डीएलबी के आदेशानुसार नगरपालिका से स्थगित कर दिया गया है ।आज में भूपेंद्र सिंह के आश्वासन से मेरी टीम धरना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया । नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुबारिकपुर में नगरपालिका को स्थगित करने के विरोध में 4 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा था । शनिवार से धरने पर चार लोग भूख हड़ताल बैठे थे कल रविवार को कस्बेवासियों की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों के एक प्रतिमंडल अलवर के सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्रसिंह यादव से दिल्ली जाकर मिले । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रतिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि मुबारिकपुर नगर पालिका ही रहेगी केवल पाटा ग्राम पंचायत को इसे हटा दिया जाएगा और पाटा गांव ग्राम पंचायत रहेगा । साथ ही बताया कि केंद्रीय मंत्री 29 सितंबर को रामगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहेंगे और मंडलों की मीटिंग करेंगे साथ ही मुबारिकपुर में पहुंचकर वह सभा को संबोधित करेंगे साथ ही यह घोषणा करेंगे । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद कस्बे वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।