उपखंड अधिकारी को शराब ठेके को लेकर सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) सरकारी ठेके पर अंग्रेजी शराब की बोतलों पर अंकित दर से अधिक राशि वसूलने एवं 24 घंटे ठेका खुला रखने के क्रम में एवं आबादी क्षेत्र नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने मात्र 15 मीटर की दूरी पर ठेकेदार एवं उनके सेल्समेन द्वारा बोतलों पर अंकित दर से ज्यादा पैसा लेकर आम जन को लूटने में लगे हुए हैं। बतौर नमूना बियर बोतल जिस पर 160 अंकित है। खुलने के निर्धारित समय 8:00 बजे तक 180 रुपए से ₹200 में उपलब्ध कराई जाती है। इसी प्रकार देसी अंग्रेजी शराब के बोतलों पर डेढ़ से दोगुना रेट वसूल की जाती है। ठेकेदार ने अनेक ठेके नगर पालिका परिधि एवं परिधि क्षेत्र से बाहर खोले हुए हैं। सेल्समैन ने पूछने पर बताया कि पैसा देते हैं माल फेंकते हैं। तो आप से ही वसूल करेगे रात्रि 8:00 बजे के बाद ठेके पर असामाजिक लोग जाकर शराब पीते हैं। तथा कस्बे में चोरी एवं अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ज्ञापन में शराब के ठेके पर रेट लिस्ट लगवाने के अतिरिक्त आमजन को शराब ठेकेदार से बोतलों पर अंकित रेट के अनुसार शराब उपलब्ध कराने की लूट तथा सामाजिक तत्वों पर अंकुश लगवाए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र जिला आबकारी अधिकारी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भी दी गई।
लोगों का कहना है कि बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत भी आज तक कोई भी कार्यवाही ठेकेदार के खिलाफ अमल में नहीं आई है। इस दौरान अशोक गाबा अध्यक्ष किराना व्यापार समिति खेमचंद बैरवा अनिल साहू मयंक चावला मुकेश गुप्ता शिवराम सिंह पहाड़िया अमरनाथ चावला सुभाष चंद्र गुप्ता जितेंद्र शर्मा शशिकांत बसवाल सुरेश गुप्ता जैकी काठ त्रिलोक मीणा लौकी प्रजापत आदि लोग मौजूद थे।