पंचायत समिति सभागार कोटपुतली में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का किया गया शुभारंभ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन कोटपुतली बहरोड़ और आदर्श जन कल्याण समिति कोटपुतली के तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार कोटपुतली में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष हीरा लाल भूषण द्वारा की गई। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गजराज सिंह यादव, शिव कुमार शर्मा, मोनू शर्मा, आदर्श जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा और वृद्ध जन उपस्थित रहे। सभी वृद्ध जनों को माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। गजराज सिंह ने बताया कि शेखस्पीयर के ड्रामा सेवन स्टेजेज ऑफ लाइफ में वृद्धावस्था को दूसरा बचपन बताया है तथा उन्होंने सभी वृद्धजनों को आपस में प्रेम और सौहार्द्र से रहने तथा जीवन यापन का संदेश दिया। मोनू शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही वृद्धजन कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया। शिव कुमार शर्मा ने विभाग की अन्य योजनाओं से अवगत करवाते हुए वृद्धजनों के प्रति संवेदनशील होने, उनका सम्मान करने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों में सुभाष चंद्र शर्मा, संतराम कश्यप, पूरण मल चौहान, गंगाराम वर्मा, मूर्ति देवी, इमली देवी, अरविंद गौतम तथा अन्य वृद्धजन उपस्थित रहे। मंच संचालन ब्रज भूषण कौशिक द्वारा किया गया।
- भारत कुमार शर्मा