नवरात्रा प्रारंभ पर घर घर हुई घट स्थापना
महवा - गुरुवार को शारदीय नवरात्रा स्थापना पर घरों में कुलदेवी की पूजा-अर्चना की गई। वहीं नवरात्रा प्रारम्भ घरों में घट स्थापना हुई। नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रा कार्यक्रम को लेकर लोगों ने देवी माता की पूजा कर मन्नत मांगी। जहां माता को पकवानों का भोग लगाया गया। वहीं देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता को ढोक लगाकर खुशहाली की कामना की। महवा स्थित किले वाली देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रा के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जहां श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए। वहीं पाली गांव स्थित चावंड माता मंदिर पर देवी पुराण का आयोजन किया गया। इसे लेकर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ नगर परिक्रमा की गई। परिक्रमा के दौरान अनेक जगह स्वागत किया गया।
- अवधेश अवस्थी