सरकारी जमीन पर फर्जी कॉलोनी बनाकर बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार
उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) उदयपुर पुलिस ने नयाखेड़ा में सरकारी जमीन पर फर्जी कॉलोनी बनाकर बेचने के आरोप में तीन भूमाफियाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद रफीक, फैयाज मोहम्मद और पूना गमेती के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सरकारी जमीन पर फर्जी कॉलोनी बनाकर कई लोगों को प्लॉट बेच दिए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। फैयाज मोहम्मद पर पहले से ही तीन जमीन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, और उसे भूमाफिया घोषित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। थानाधिकारी फैलीराम ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
गिरफ्तार व्यक्ति:
- 1. फैयाज मोहम्मद (54 साल), नयाखेड़ा निवासी
- 2. मोहम्मद रफीक, उदयपुर निवासी
- 3. पूना गमेती, नयाखेड़ा निवासी
पुलिस टीम:
- 1. फैलीराम, थानाधिकारी पुलिस थाना टीडी
- 2. अमरसिंह, सब इंस्पेक्टर
- 3. सुरेन्द्र कानी, कॉन्स्टेबल
- 4. चिराग कानी, कॉन्स्टेबल
- 5. महेन्द्र, कॉन्स्टेबल
- 6. राहुल, कॉन्स्टेबल