केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित भाजपा के अनेक नेता अलावडा दशहरा मेले में पंहुचे
पूर्व प्रधान आभा नितिन जैन के ससुर बिजेंद्र जैन ने दशहरा मेले का फीता काट कर किया उद्घाटन।
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में लगने वाले दशहरा मेले से पूर्व रामलीला ग्राउंड से डीजे और ढोल बाजे की धुन पर भगवान राम,लक्ष्मण,सीता, हनुमान और रावण और उनकी सेना झांकियां कस्बे के मैन बाजार से होते हुए बस स्टैंड से सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में रावण दहन स्थल पर लगने वाले मेले तक निकाली गई। वंहा पर तरह तरह खान पान और खेल खिलोने की दुकानें सजाई गई।मेले में श्याम सखा मंडल की तरफ से सभी आगंतुकों के लिए निःशुल्क चाय और श्री राम सेवा समिति की तरफ से निशुल्क जल सेवा की प्याऊ लगाई गई थी। मेले में अलावडा सहित रामगढ़,चौमा,माणकी, मालपुर, तिलवाड़, मिलकपुर,ललावडी सहित अनेक गांवों से लोग दशहरा मेला देखने पंहुचे।
दशहरा मेले का उद्घाटन भामाशाह पूर्व प्रधान आभा नितिन जैन के ससुर बिजेंद्र जैन द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जय आहूजा रहे और अध्यक्षता सरपंच जुम्मा खान द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश भारद्वाज, गोयल मिष्ठान भंडार के विशन लाल गोयल, रत्तीराम खटीक, हाईकोर्ट अधिवक्ता संदेश खण्डेलवाल, डीएसपी औमप्रकाश विश्नोई, टोडली आश्रम के संत ब्रह्म मुनि, धर्म जागरण मंच जयपुर के संत बालक नाथ, रमन गुलाटी, सुखवंत सिंह, महेंद्र चौधरी उर्फ मच्छु,महेश साहू, सुरेश जांगिड़ विशेष अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, इन्द्र यादव मुंडावर, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा, राकेश जैन सहित बाहर से आए सभी अतिथियों का शिवराम कला मंच कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ भवानी कालरा,डाइरेक्टर सुनील वशिष्ठ,व्यास रामेश्वर दयाल साहू, योगेश प्रजापत,पवन सचदेवा, संजय कालरा, जयप्रकाश साहू, राजेन्द्र शर्मा व कार्यकारणी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर साफा बांध स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मेला स्थल पर राम रावण युद्ध का मंचन का दृश्य प्रस्तुत कर डिजिटल तारों से भगवान राम द्वारा रावण दहन किया गया।
- राधेश्याम गेरा