राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024:457 करोड़ के निवेश करारों पर भी हुए हस्ताक्षर - एक हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Oct 17, 2024 - 22:37
 0
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024:457 करोड़ के निवेश करारों पर भी हुए हस्ताक्षर - एक हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित
जयपुर, 17 अक्टूबर। राइजिंग राजस्थान में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभएगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट  आशीष कुमार की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र मालवीया स्थित रीको गेस्ट हाउस में औद्योगिक क्षेत्र मालवीया, मानसरोवर, अपैरल पार्क, हीरावाला एवं पीएचडी चौम्बर के पदाधिकारियों एवं सदस्य के साथ जयपुर में निवेश के संबंध में चर्चा की गयी।
रीको द्वारा स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में इकाईयां स्थापित करने के रूझान के साथ उद्यमियों द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं रीको के अधिकारियों की उपस्थिति में लगभग 457 करोड़ का निवेश किए जाने के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए जिनके द्वारा 2 वर्ष के अन्दर इकाई स्थापित कर लगभग 1000 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में औधोगिक क्षेत्र मालवीया एसोसिएशन के अध्यक्ष  महावीर अग्रवाल, सचिव  हीरालाल राजावत, मानसरोवर औद्योगिक क्षेत्र के महासचिव  अभय गुप्ता, सदस्य दिलीप तवर, औधोगिक क्षेत्र हीरावाला के महासचिव  रिंकू अग्रवाल व पीएचडी चैम्बर के प्रतिनिधि  राकेश कुमार गुप्ता के साथ-साथ लगभग 30-35 उद्यमियों ने भाग लिया।
रीको इकाई कार्यालय जयपुर (दक्षिण) के अर्न्तगत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के पदाधिकारीयों द्वारा अवगत करवाया गया है कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग 1200 की इकाईयां कार्यरत हैं जिसमें औधोगिक क्षेत्र मानसरोवर एवं अपैरल पार्क में लगभग 300 इकाईया मुख्यतः गारमेन्ट से संबंधित हैं एवं इनके द्वारा लगभग 2000 करोड़ का व्यापार प्रतिवर्ष किया जा रहा है, जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 25 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। औधोगिक क्षेत्रों में स्थापित अन्य इकाईयों द्वारा लगभग 1500 करोड़ का व्यापार किया जा रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................